Close

लॉर्ड्स के मैदान पर अपने पिता सैफ अली खान को यॉर्कर से आउट करने की कोशिश करते हुए नजर आए तैमूर अली खान, दादा मंसूर अली खान के नक्केकदम पर निकले छोटे नवाब (Taimur Tries To Bowl Father Saif Ali Khan Out With A Yorker At Lord’s, watch Photos)

बॉलीवुड के मोस्ट पावर कपल कहे जाने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर अली खान लंदन के आइसीएम क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं. क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते हुए छोटे नवाब की कई तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

लंदन की एक क्रिकेट एकेडमी ने 7 वर्षीय तैमूर अली खान की क्रिकेट खेलते हुए कई तस्वीरें शेयर किए हैं.

एकेडमी ने ऐसे वीडियो भी शेयर किए हैं जिनमें तैमूर के अब्बा सैफ अली खान उन्हें अपनी फैमिली की क्रिकेट के इतिहास के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

एकेडमी द्वारा शेयर किए गए फर्स्ट वीडियो में सैफ अली खान बेटे तैमूर को काउंटीज के बारे में विस्तार से बताते हुए कहते हैं - काउंटीज क्लब्स केजैसे होते हैं, जैसे ससैक्स और worcestershire.

आपके परदादा वोरेस्टरशीर के लिए खेलते थे और आपके दादाजी ससेक्स के लिए खेलते थे.

वीडियो में देख सकते है कि तैमूर बड़े ध्यान से अपने अब्बा की बातें सुन रहे हैं.

एक्टर की बातों से प्रभावित होकर तैमूर के कोच सैफ से पूछ हैं कि क्या यह सही है. सैफ सिर हिलाकर हां में जवाब देते हैं.

दूसरे वीडियो में तैमूर अपने अब्बा सैफ अली खान को यार्कर cut बॉल फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल हुए तैमूर के इस वीडियो ने लोगोंबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

iCM क्रिकेट एकेडमी के तीसरे वीडियो में तैमूर क्रिकेट gear पहने हुए बैटिंग कर रहे हैं और उनके कोच उन्हें बैटिंग के गुर सिखाते हुए बॉलिंग कर रहे हैं.

एक फैन ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- यह असल में वहां था, !!इस बच्चे से प्यार करना चाहिए.

एक और ने कॉमेंट किया है कि लगभग नहीं यही सही था

https://www.instagram.com/reel/C82AMtBtoe7/?igsh=MTRseGo2cHJsZXhpag==

video Source : internationalcricketmastersuk

.

Share this article