बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने करियर की दूसरी पारी का लुत्फ उठा रही हैं और उन्हें लगातार सक्सेस मिल रही है. साल 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' में नीना गुप्ता ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि उसके बाद से उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार लग गई. इस फिल्म के बाद नीना को 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'पंगा' और 'सरदार की ग्रैंडसन' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. बेशक नीना अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रही हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में उस दौर को याद किया जब उन्हें पैसों के लिए फिल्मों में गंदे रोल करने पड़ते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि अब उन्हें अपनी उन फिल्मों को देखकर शर्म आती है.
हाल ही में वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन आया, जिसमें नीना गुप्ता के प्रधान मंजू देवी वाले किरदार को काफी पसंद किया गया. इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीना गुप्ता अपने काम को लेकर काफी ईमानदार है और रियल लाइफ में वो काफी बिंदास भी हैं. वो अक्सर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने अपनी कुछ पुरानी फिल्मों का जिक्र किया, जिसके लिए वो दिल से मनाती हैं कि वो फिल्में टीवी पर न आएं. यह भी पढ़ें: नीना गुप्ता- मैंने हमेशा ग़लत इंसान से प्यार किया… (Neena Gupta- Maine Hamesha Galat Insan Se Pyar Kiya…)
अपने एक हालिया इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पैसों के लिए पहले जिन फिल्मों में काम किया है, उन्हें अब देखकर शर्म आती है. एक्ट्रेस की मानें तो उन फिल्मों में काम करने के बाद वो प्रार्थना करती थीं कि वो कभी रिलीज ही न हो.
उन्होंने कहा कि जब उनके पास काम नहीं होता था, तब पैसों के लिए उन्होंने कई खराब किरदार भी निभाए हैं, लेकिन वो यही मनाती थीं कि वो फिल्में टीवी पर न आएं. नीना गुप्ता कहती हैं कि आज उन फिल्मों को देखकर उन्हें शर्म आती है, लेकिन उस दौरान उन्होंने मजबूरी और पैसों के चलते फिल्मों में गंदे रोल किए थे.
बता दें कि फिल्मों के अलावा नीना गुप्ता ने कई सीरियल्स में भी काम किया है. उन्हें 'खानदान', 'सांस' और 'सिसकी' जैसे शोज में देखा जा चुका है. नीना ने कहा कि मैंने टीवी पर कभी ऐसा काम नहीं किया, जो मुझे पसंद न हो, लेकिन फिल्मों के साथ ऐसा नहीं था. उन्हें पैसों की जरूरत थी, इसलिए उन्हें घटिया फिल्में करनी पड़ी.
उन्होंने आगे कहा कि टीवी पर एक फिल्म बार-बार आती है, जिसमें अपने आपको देखकर मेरा दिमाग खराब हो जाता है. टीवी पर अपनी उन फिल्मों को देखकर मुझे शर्म आती है, लेकिन आज की बात करें तो अब हालात बदल गए हैं, अब मैं इस बात को लेकर क्लियर हूं कि मुझे क्या पसंद और मुझे कौन सा किरदार नहीं निभाना है. यह भी पढ़ें: बधाई हो! नानी बननेवाली हैं नीना गुप्ता, शेयर किया गुड न्यूज, लिखा मेरे बच्चों के बच्चे होनेवाले हैं (Congratulations! Masaba Gupta, Satyadeep Misra expecting first child; Neena Gupta to become Nani, says ‘bacchon ka baccha aane wala hai’)
बहरहाल, नीना की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'ये नजदीकियां',' मंडी', 'उत्सव', 'डैडी', 'खलनायक', 'तेरे संग' और 'वीर' जैसी कई फिल्मों में काम किया है, जबकि टीवी पर 'दाने अनार के', 'कितनी मोहब्बत है', 'दिल से दिया वचन', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'बुनियाद' जैसे सीरियल्स में उन्हें देखा जा चुका है.