बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हॉलीवुड (Hollywood) में अपना टैलेंट दिखा रही हैं. बीते कुछ हफ्ते से प्रियंका चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं, जहां वो अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसके साथ ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) की शूटिंग भी कर रही हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें दिखाया गया था कि शूटिंग के दौरान उनके गले में चोट लग गई थी और अब एक्ट्रेस ने अपनी ऐसी झलकियां फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स घबरा गए हैं. दरअसल, प्रियंका ने अपना लेटेस्ट वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें उनके पैरों में चोट लगी है, जिससे राहत पाने के लिए एक्ट्रेस देसी नुस्खे का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की हालत को देख फैन्स यही पूछ रहे हैं कि क्या आप ठीक हैं?
प्रियंका चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया में अपनी फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग कर रही हैं, जहां उनके पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी भी उनके साथ मौजूद हैं. शूटिंग से वो अपनी तस्वीरें और वीडियो भी लगातार शेयर कर रही हैं, जिससे पता चलता है कि वो फिल्म के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने स्क्रिप्ट पर ॐ लिखकर भगवान के आशीर्वाद के साथ शुरू की हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग, यूजर्स कर रहे हैं देसी गर्ल की तारीफ (Priyanka Chopra starts shooting for Hollywood film with God’s blessings by writing Om on the script, Social users shower love the desi girl)
अपने हालिया पोस्ट में देसीगर्ल ने अपने पति और बेटी के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और उन्होंने फैन्स को अपने पैर के चोटों की झलक भी दिखाई है. इन सभी तस्वीरों के बीच देसीगर्ल के एक वीडियो ने फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, जिसमें वो अपने पैरों की तकलीफ से राहत पाने के लिए देसी नुस्खे का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. वो अपने पैरों के तलवे पर लहसुन रगड़वा रही हैं.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निक जोनस के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वो निक जोनस की बाहों में झील के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में निक जोनस अपनी बेटी के साथ कार्टून कैरेक्टर पॉ पेट्रोल से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद प्रियंका का वीडियो आता है, जिसमें वो अपने पैरों की चोटों को दिखा रही है और इसी पोस्ट में वो वीडियो भी है जिसमें वो अपने तलवे पर लहसुन रगड़वाती दिख रही हैं.
अपने पैरों की चोटों को दिखाते हुए एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके कपड़ों और चेहरे पर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनका पैर बुरी तरह से जख्मी लग रहा है. प्रियंका की तस्वीरों और वीडियो को देख फैन्स ने उन्हें लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है- 'क्या केवल मैं ही चिंतित हूं? क्या आप ठीक हो? क्या हुआ?' वहीं एक्ट्रेस को तलवे पर लहसुन रगड़वाते देख एक यूजर ने पूछा है- 'लहसुन की कलियां पैरों के लिए क्या करती हैं?' यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी की लेटेस्ट फोटोज, फिल्म के सेट पर मैनेक्विन के साथ खेलती हुई मालती मैरी ने किया गुड़िया का मेकअप (Priyanka Chopra Shares New Pics Of Daughter Malti Marie Playing With A Mannequin On Set)
गौरतलब है कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं, जिसमें प्रियकां चोपड़ा के अलावा कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, साफिया ओकले-ग्रीन जैसे इंटरनेशनल स्टार्स नजर आएंगे. इसके अलावा उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो कथित तौर पर प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकती हैं.