बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बीते 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी के बंधन में बंधकर अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुकी हैं. उनकी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की. तब्बू से लेकर काजोल और रवीना टंडन से लेकर हुमा कुरैशी तक, कई सितारे सोनाक्षी के इस खास लम्हे में शरीक होने के लिए पहुंचे. तमाम सेलेब्से के साथ ही अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भी शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं, लेकिन इस शादी का हिस्सा बनने से पहले अंशुला को अपनी बॉडी को लेकर असुरक्षा की भावना का डर सताने लगा था. यहां तक कि कपल की रिसेप्शन पार्टी में भी वो परेशान थीं. अर्जुन कपूर की बहन ने अपना दर्द बयां करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है.
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी की रिसेप्शन पार्टी में जाने से पहले अंशुला अपनी बॉडी को लेकर जिस असुरक्षा और परेशानी से जूझ रही थीं, उसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है. 33 साल की अंशुला का दर्द उनके हालिया पोस्ट में साफ तौर पर नजर आ रहा है, जिसमें उन्होंने अपने शरीर से जुड़े अहम मुद्दों का जिक्र किया है, जिनसे कई महिलाओं को जूझना पड़ता है. यह भी पढ़ें: कोर्ट मैरेज के बीच पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने किया सोनाक्षी का कन्यादान, नम आंखों से दामाद जहीर को सौपा बेटी का हाथ, तस्वीर आई सामने (Amidst Court Marriage, Papa Shatrughan Sinha Performs Kanyadan Vidhi Of Daughter Sonakshi Sinha, Gets Emotional)
वैसे तो अर्जुन कपूर की बहन अंशुला इंडस्ट्री से दूर रहना ही पसंद करती हैं, बावजूद इसके वो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इन दिनों वो अपने बॉडी पॉजिटिविटी कंटेंट को लेकर चर्चा में हैं. सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने वाली अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है.
प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'ये 2 खूबसूरत लोगों के मिलन का जश्न था, लेकिन यही वो शाम भी थी, जब बॉडी को लेकर मेरी असुरक्षा की भावनाएं चरम पर थीं. मैं ऐसी लड़की हूं, जिसके जीवन में बहुत सारे ब्लोटेड डेज आते हैं, जब मेरा पेट असहज हो जाता है, मेरे चेहरे पर सूजन सी आ जाती है और ऐसी स्थिति में जब मैं अपने चेहरे को आइने में देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि मेरा शरीर मेरा नहीं है.'
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है- 'ये मेरे लिए वो दिन होते हैं, जब मैं अपने आप को कंबल के अंदर छुपाना पसंद करती हूं. मैं कोई बुक पढ़ना चाहती हूं और यह भी सोचती हूं कि दुनिया मुझे न देखे, लेकिन जब आपकी टीम में बेहतरीन लोग होते हैं तो वो आपके लिए इन मुश्किल दिनों को भी आसान बना देते हैं और आपको इस तरह से सबसे छुपने से रोकते हैं.'
अंशुला यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने आगे लिखा कि 'मैंने अपने बारे में सबसे बुरा सोचते हुए अपने दिन की शुरुआत की थी, लेकिन रात में मैं अच्छा महसूस कर रही हूं कि मैंने खुद को अपनी असुरक्षाओं के चलते रुकने नहीं दिया और इस जश्न में शामिल होने के लिए खुद को बाहर निकाला. इसमें काफी हिम्मत लगती है, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास बेस्ट टीम है.' यह भी पढ़ें: #Wedding Reception Photoshoot: कभी माथे पर किस… तो कभी एक- दूजे में खोए हुए… वेडिंग रिसेप्शन की इन तस्वीरों में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नज़र आए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Shower Each Other With Kisses In New Wedding Reception Photoshoot)
गौरतलब है कि अंशुला कपूर, बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी हैं, जबकि अर्जुन कपूर इनके भाई हैं. बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी से दो बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी अक्सर खास मौकों पर अपने चारों बच्चों के साथ नजर आते हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले अंशुला ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया था और अब वो बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)