Close

#Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Reception Photos: डबल एक्सल एक्ट्रेस हुमा कुरेशी ने शादी में निभाया साली होने का फर्ज, दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने की रिसेप्शन में फुल ऑन मस्ती, रातभर जमकर किया डांस (Huma Qureshi Perform The Ritual Of Sister In Law In Wedding)

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. कपल के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए.

सलमान खान, काजोल, रेखा, से लेकर सायरा बानो सहित इंडस्ट्री के अनेक स्टार्स सोनाक्षी और जहीर के रिसेप्शन में शामिल हुए. सेलेब्स के शामिल होने की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं. फैंस भी इन फोटोज और विडियोज पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.

लेकिन सोना और जहीर की शादी में अहम भूमिका निभाई है हुमा कुरैशी ने. हुमा न केवल सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड है बल्कि एक्ट्रेस की शादी में हुमा ने साली की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.

हुमा अपने भाई साकिब और अम्मी के साथ सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल हुई.

Reception की इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर के करीबी दोस्त जमकर मस्ती करते हुए दूल्हा दुल्हन के साथ पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं.

इन फोटोज को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके फ्रेंडस ने कितना एंजॉय किया होगा.

Share this article