लव बर्ड सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून, रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उससे पहले सोनाक्षी और जहीर की फैमिली ने मिलकर एक छोटा सा गेट टूगैदर किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये अटकलें उड़ रही थीं कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से एक्ट्रेस का परिवार खुश नही है.
यहां तक कि बेटी सोनाक्षी की शादी उनके पिता और लीजेंड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा शामिल नहीं होंगे.
इंटरनेट पर कुछ ऐसी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनसे यह साबित हो रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से नाराज़ नहीं हैं.
दरअसल बात यह है कि बीते गुरुवार की रात सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की फैमिली ने एक साथ डिनर एन्जॉय किया.
डिनर के दौरान दोनों परिवारों ने खूब मस्ती की. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फैशन स्टाइलिस्ट मरज़िया टायबी भोबे द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में दुल्हन बनने वाली सोनाक्षी और दूल्हे बनने वाले ज़हीर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आ रहे हैं।
एक फोटो में सोनाक्षी, जहीर के साथ नजर आ रही हैं.
व्हाइट रंग के आउटफिट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और ज़हीर कैज़ुअल ब्लैक टी-शर्ट में काफ़ी जंच रहे हैं.
इन तस्वीरों मे सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी बहुत खुश लग रहे हैं. उन्होंने अपने होने वाले दामाद जहीर के साथ जमकर पोज दिए.