आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए अपनी फोटोज और विडियो शेयर किए हैं, साथ ही फैंस को अपनी फिटनेस के प्रति मोटिवेट करते हुए योग विश किया है.
शिल्पा शेट्टी
फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने योगा डे के अवसर पर फैंस को फिटनेस मैसेज देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में एक्ट्रेस योगा करते हुए अपने फैंस को योग के लिए मोटिवेट करते हुए दिखाई दे रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/C8dx5QcyMNf/?igsh=MXVmOXJvZTc5Zno0Yw==प्रज्ञा जायसवाल
एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ने भी योगा डे पर फोटोज की सीरीज पोस्ट की हैं, जिसमें वे योगा के अलग-अलग पोज में दिख रही हैं.
मलाइका अरोड़ा
एक्ट्रेस कम सेलिब्रेटिटी मलायका अरोड़ा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह योगा करती दिख रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/C8dutJfKnUr/?igsh=M3BxOGRhbndhY240अनुपम खेर
एक्टर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी फोटोज और वीडियो शेयर किया है.
https://www.instagram.com/reel/C8dkSH2irfU/?igsh=Z3dzOXZvMDV3eTdsइस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है! आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई, मेरे सभी योग गुरुओं को मेरा नमन.
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ने भी योगा डे पर अपनी और हसबैंड जैकी भगनानी के साथ योग करते हुए फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- सभी सुंदर चीजों में स्वास्थ्य साथ है, योगा डे की शुभकामनाएं…योग मन की एक अवस्था है, आनंद की अवस्था है, स्वयं और ब्रह्मांड के साथ एक होने की भावना भी है, स्वस्थ होने की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाएं.
कियारा आडवाणी
कियारा ने भी योगा डे पर चक्रासन करते हुए अपने फैंस को योगा डे का शुभकामनाएं दी हैं.
कंगना रनौत
आसन का पोज देते हुए कंगना ने फैंस को योग डे की शुभकामना दी है.
नेहा धूपिया
नीतू सिंह
https://www.instagram.com/reel/C8d7Gv9oDfK/?igsh=MXdhMHN6cXMxcWpzZg==