सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों 23 जून को शादी (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal's wedding) रचाएंगे. फिलहाल उनकी शादी को लेकर इंडस्ट्री में काफी एक्साइटमेंट है और सोशल मीडिया भी उनकी शादी की खबरों से गुलजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. कल यानी 20 जून को उनकी हल्दी सेरेमनी हुई. इन सबके बीच कल जब पापा शत्रुघ्न सिन्हा और मम्मी पूनम सिन्हा बेटी के ससुराल पहुंचे तो सोशल मीडिया पर हलचल और बढ़ गई. अब तक कहा जा रहा था कि सोनाक्षी की शादी से उनके मम्मी पापा नाखुश हैं और उनकी पूरी फैमिली ही इस शादी में शामिल नहीं होगी. लेकिन अब शादी के दो दिन पहले बेटी के ससुराल पहुंचकर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने तमाम रूमर्स पर फुलस्टॉप लगा दिया है.
सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा और उनके होनेवाले दामाद जहीर इकबाल संग एक (Shatrughan Sinha Visits Daughter Sonakshi's Sasural) वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ बेटी के दूल्हे जहीर के घर पर देखा गया. वीडियो में शत्रुघ्न और पूनम जहीर के घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. जहीर अपने होने वाले ससुर को कार तक छोड़ने बाहर आते दिख रहे हैं.
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने होनेवाले दामाद को गले लगाया और पैपराजी को ससुर दामाद ने पोज़ भी दिए. जहीर कार में बैठने के बाद अपने होनेवाले सास ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए. इस दौरान जहीर के पापा भी मौजूद थे. हालांकि इस फैमिली गेट टुगेदर मोमेंट से सोनाक्षी गायब ही दिखीं और यूजर्स इसी बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि अपने मम्मी पापा के साथ सोनाक्षी क्यों नजर नहीं आई.
इस तरह बेटी के ससुराल पहुंचकर शत्रुघ्न सिन्हा ने उन सबकी बोलती बंद कर दी है जो ये कह रहे थे कि सोनाक्षी की शादी को लेकर उनके घर रामायण में महाभारत मची हुई है. सोशल मीडिया पर दामाद संग शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को अब यकीन हो गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा बेटी के फैसले के साथ हैं.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल एक-दूसरे को पिछले सात सालों से डेट कर रहे हैं. 7 साल डेटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वेडिंग की चर्चा के शुरुआती दिनों में शत्रुघ्न ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बेटी की शादी की कोई जानकारी नहीं है और वो अभी तक बेटी शादी को लेकर इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें भी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि वो सोनाक्षी के शादी के फैसले से नाराज़ हैं. हालांकि बीते दिन ही एक्टर ने अपने इंटरव्यू में ये कंफर्म किया था कि वो कपल की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए जा रहे हैं.