आखिरकार स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया का चेहरा दुनिया को दिखा ही दिया. बड़ी बेसब्री से फैंस उनकी बेटी की झलक देखने के लिए बैचेन थे.
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद साल 2023, फरवरी में शादी के बंधन में बंधे. शादी के चंद महीनों बाद ही स्वरा और फहाद प्यारी सी बच्ची के पैरेंट्स बन गए.
एक्ट्रेस के फैंस बड़ी बेसब्री से नन्ही राबिया की एक झलक देखने के लिए बैचेन थे. वैसे भी स्वरा सोशल मीडिया पर बेटी की झलकियां दिखाती रहती हैं. लेकिन आज तक एक्ट्रेस ने राबिया का पूरा चेहरा कभी नही दिखाया.
यहां तक कि राबिया की पहली बकरीद की फोटोज भी स्वरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. लेकिन तब भी एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा रिवील नही किया.
हाल ही में स्वरा ने अपने फैंस को राबिया की कंप्लीट फोटो शेयर कर फैंस को आज जी स्पेशल ट्रीट दी है. अपनी इंस्टा स्टोर में स्वरा ने बेटी राबिया की एक क्यूट फोटो शेयर की हैं, जिसमें राबिया एक कुर्सी पर बैठी हुई और वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर का सनग्लास पहने हुए पोज दे रही है.
फोटो में स्वरा की नन्ही बेटी ने पिंक कलर का फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने हुए बहुत क्यूट लग रही है. फैंस की राबिया की ते तस्वीर बेहद पसंद आ रही हैं.