Close

अभिषेक बच्चन ने मुंबई में खरीदा 6 लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश (Abhishek Bachchan Buys 6 Luxury Apartments In Mumbai, The Whopping Price Will Shock You)

बॉलीवुड ऐक्टर्स अक्सर ही प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते रहते हैं. कई बड़े स्टार्स इस साल रियल एस्टेट में पैसे लगा चुके हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. और अब इस लिस्ट में बच्चन फैमिली के लाडले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने मुंबई में एक नहीं, बल्कि 6 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे (Abhishek Bachchan Buys 6 Luxury Apartments In Mumbai) हैं. इस फ्लैट्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

अभिषेक बच्चन ने ये अपार्टमेंट्स मुंबई के बोरीवली एरिया में खरीदे (Abhishek Bachchan Buys Six Flats in Mumbai) हैं. रिपोर्ट के अनुसार जूनियर बच्चन (Junior Bachchan) ने ये अपार्टमेंट्स ओबेरॉय रियल्टी द्वारा डिवेल्प्ड ओबेरॉय स्काई सिटी में 57वीं मंजिल पर खरीदे हैं, जिसकी सेल एग्रीमेंट पर पिछले महीने यानी मई में साइन किया गया है और 28 मई को अभिषेक ने इनका रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. इसमें 10 कार पार्किंग भी मौजूद है.

अभिषेक बच्चन ने 4,894 वर्ग फुट में फैले इन अपार्टमेंटों को 31,498 रुपये प्रति वर्ग फुट के रेट पर खरीदा है. इनमें से दो अपार्टमेंट 252 वर्ग फुट एरिया के हैं, जबकि बाकी के चार अपार्टमेंट्स मलगभग 1094 वर्ग फुट कारपेट एरिया के हैं. दो छोटे अपार्टमेंट की कीमत 79 लाख रुपये है, वहीं, अन्य चार अपार्टमेंट के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में अभिषेक बच्चन के पापा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अलीबाग में 10 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी थी. वहीं बिग बी ने जनवरी 2024 में अयोध्या में भी एक बड़े जमीन के टुकड़े पर इनवेस्ट किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन के पास फिलहाल कई अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. वो  शूजित सरकार की आने वाली फिल्म में वह नजर आएंगे, यह फिल्म एक पिता और बेटी के बीच के रिश्ते की कहानी है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन आगामी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे.

Share this article