एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी राबिया की लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. स्वरा के साथ राबिया की ये तस्वीरें बेटी के फल बकरीद की हैं. इस ईद पार्टी का आयोजन स्वरा के वेजीटेरियन पैरेंट्स की तरफ से किया गया था.
राबिया के नाना-नानी द्वारा होस्ट की गई इस पहली बकरीद पार्टी में उनके क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल थे. इस डिनर पार्टी की तस्वीरें स्वरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने ये भी बताया है कि उनके शौहर फवाद अहमद शहर से बाहर हैं, इसलिए वे इस बकरीद पार्टी में शामिल नहीं हुए.
मां बेटी की जोड़ी रेड और ऑरेंज कलर के आउटफिट पहने हुए बहुत प्यारी लग रही हैं. एक फोटो में राबिया अपनी मां की गोद में बैठी हुई है. इस फोटो में राबिया का फेस छिपा हुआ है.
स्वरा ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ये राबू की पहली बकरीद थी. भले ही @FahadZirarAhmad और मैं एक शहर में नहीं थे, लेकिन मेरे पैरेंट्स और फ्रेंड्स ने राबू की इस ईद को खुशियों से भर दिया और सेलिब्रेट किया.