इसमें कोई दो राय नहीं कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वीरे दी वेडिंग, तनु वेड्स मनु, रांझणा और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों में जबर्दस्त परफॉर्मेंस से तारीफें बंटोरनेवाली स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग को लेकर कम और अपने विवादित बयानों (Swara Bhaskar controversy) की वजह से ज्यादा जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर बेबाक बोलती हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर ही सोशल मीडिया पर खूब खरीखोटी सुनाई जाती है. अब एक बार फिर बकरीद के मौके पर स्वरा ने कुछ ऐसा लिख दिया है कि सोशल मीडिया यूजर्स लाल पीले हो गए हैं और उन पर जमकर बरस रहे हैं. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.
आज देश भर में बकरीद (BakrEid) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आम लोगों समेत बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बकरीद की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं स्वरा भास्कर ने इस मौके पर वेजिटेरियंस को टारगेट करते हुए ऐसा ट्वीट (Swara Bhaskar Targets Vegetarians) कर दिया है कि सोशल मीडिया का पारा हाई हो गया है.
दरअसल आज एक फूड ब्लॉगर नलिनी उनागर ने X ke अपने अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी और ट्वीट किया था- 'मुझे वेजिटेरियन होने पर गर्व है. मेरी प्लेट आंसूओं, क्रूरता और पाप से फ्री है.' ये ट्वीट देखते ही स्वरा की कुलबुलाहट बढ़ गई और उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने वेजिटेरियन खानेवालों पर निशाना साधा और लिखा, "सच कहूं तो... मुझे वेजिटेरियन लोगों की ये अहंकारी बात समझ नहीं आती. आप लोगों की सारी डाइट गाय के बछड़ों को उनकी मां के दूध से वंचित करके, गायों को जबरन गर्भवती कराकर, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करके और उनका दूध चुराकर बनती है. इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, इससे भी तो पूरे पौधे की हत्या होती है. बेहतर होगा कि आप रिलैक्स करें, क्योंकि आज बकरीद है."
स्वरा के इस ट्वीट पर लोग भड़क गए हैं और एक्ट्रेस पर गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "मैं मानता हूं कि बछड़े को मां के दूध से अलग कर देना गलत है, लेकिन सिर्फ इसलिए कि बछड़ों को मां के दूध से वंचित कर दिया जाता है, आप लाखों जानवरों की हत्या को जस्टिफाई करेंगी? आप लोगों को इस बात से परेशानी है कि दिवाली पर तेज आवाज के पटाखे न जलें और होली पर जानवरों पर रंग न डाला जाए क्योंकि इससे उन्हें जलन हो सकती है, लेकिन आपको तब ऐतराज नहीं है बल्कि जानवरों को मारकर ये त्योहार मनाते हैं, यहां तक कि उसे ही खाते भी हैं. आप अब मां बन चुकी हैं. तो अपने एजेंडा के लिए क्रूरता को जस्टिफाई करना बंद कीजिए और गलत को गलत कहना सीखिए."
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगता है कि आपकी समझदारी छुट्टी पर चली गई है. हम जानवर को पालते हैं तो उसका ख्याल भी रखते हैं. अगर किसी को जानवर से दूध मिलता है, तो वह इसका ध्यान रखता है कि मां और उसके बच्चे का पूरा ख्याल रखा जाए. हमें आपके छोटे दिमाग का पता है. आप अपनी किताब पढ़िये, ऐसे किसी मामले में अपनी नाक मत घुसाइये, जिसमें दिमाग की जरूरत हो." हालांकि कुछ लोग स्वरा को सपोर्ट भी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ट्रोल करनेवालों की संख्या बेशक ज्यादा है.
बता दें कि स्वरा ने 2023 में फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से गुपचुप शादी रचाई थी. शादी के सात महीने बाद ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं और फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.