Close

#Father’s Day Special 2024: करण जौहर, बिपाशा बसु सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स ने फादर्स डे पर लिखे दिल को छू लेने वाले मैसेज, शेयर की अनसीन फोटोज (Bipasha Basu Sanjay Dutt, Navya naveli And More Celebs Pen Heartfelt Wishes Share Unseen Pics )

आज फादर्स डे है. सभी लोग सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए दिल को छू लेने वाले मैसेज लिख कर और फोटो शेयर कर फादर डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. Bollywood सेलेब्स भी फादर्स डे सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं हैं.

बिपाशा बसु

करण जौहर, बिपाशा बसु, नव्या नवेली, अनुष्का शर्मा, नीतू सिंह सहित अनेक सेलेब्स ने फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है.

बिपाशा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे पापा जैसा कोई नहीं है. देवी और करण सिंह की फोटो भी फादर्स पर शेयर की है.

नव्या नवेली

संजय दत्त

संजय दत्त ने भी अपने पापा को याद करते हुए लिखा है कि आपने जो कुछ मुझे सिखाया है में उसका आभारी हूं. मैं भी अपने बच्चों को वही सिखाने की कोशिश कर रहा हूं.

करण जौहर

करण जोहर ने भी अपने पापा, roohi और यश के साथ अपनी फोटो शेयर की है.

नीतू कपूर

अनन्या पांडेय

अनुष्का शर्मा

इस फ़ोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि एक आदमी इतनी सारी चीजों में अच्छा कैसे हो सकता है. हैरान करने वाली बात है. हम आपसे प्यार करते हैं @virat kohli.

अर्जुन कपूर

Share this article