यह भी पढ़ें: डिनर टाइम- बैंगन भरता रेसिपी (Dinner Time- Baingan Bharta Recipe)
विधि: प्रेशर कुकर में भिगोया हुआ काबुली चना, तेजपत्ता, टीबैग, सभी साबूत मसाले और नमक डालकर 20 मिनट तक धीमी आंच पर पका लें. पानी निथारकर अलग कर लें. एक पैन में तेल गरम करके हींग, जीरा, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भून लें. प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें. टमाटर, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर टमाटर के नरम होने तक भून लें. उबला हुआ चना और गरम मसाला पाउडर डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं. आंच से उतारकर हरे धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.दाबेली रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/UWzoGItGrP0
Link Copied