सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपने फैशन और अजीबो-गरीब स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. कभी वो अतरंगी कपड़े पहन कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहती हैं तो कभी वो अपने लिए ऐसी जादुई ड्रेस बनाती हैं, जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं. कुल मिलाकर उर्फी चाहे कुछ भी करें वो पैपाराजी की नजर से बच नहीं पाती हैं और हर बार अपने अलग अंदाज से फैन्स के होश उड़ा देती हैं. अब उर्फी अपनी सोशल मीडिया (Social Media) स्टोरी को लेकर चर्चा हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बॉयफ्रेंड बनाने की काफी जल्दी है, जब पैपाराजी ने उनसे रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे तो वो शर्म से लाल होती नजर आईं.
हर बार की तरह हाल ही में उर्फी जावेद अलग अंदाज नें पब्लिक प्लेस पर नजर आईं. इस दौरान उन्होंने लॉन्ग कोट पहन रखा था, जिसपर गोल्डन कलर के मिरर पत्ते लगे थे और वो इलेक्ट्रिक तारों की मदद से मूव करते दिख रहे थे. उर्फी ने इस ड्रेस से फैन्स का दिल जीत लिया और लोग उनके आउटफिट की तारीफ भी करते नजर आए, लेकिन अपने आउटफिट से ज्यादा वो अपनी एक सोशल मीडिया स्टोरी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. यह भी पढ़ें: ‘सेट पर जानवरों की तरह किया जाता है ट्रीट’, छलका उर्फी जावेद का दर्द, टीवी इंडस्ट्री को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा (‘Treated Like Animals on Set’, Uorfi Javed’s Pain Spills Out, She Made Shocking Revelation About TV Industry)
उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक गाना सुनती नजर आ रही हैं और उसके बाद वो कहती हैं कि उन्हें भी बॉयफ्रेंड बनाना है, वो जब भी इस गाने को सुनती हैं, उनमें बॉयफ्रेंड बनाने की ख्वाहिश जाग जाती है. इसके साथ ही वो कहती हैं कि उन्हें भी बॉयफ्रेंड के साथ इस गाने पर रील बनानी है.
इंस्टा स्टोरी को देखने के बाद जब पैपाराजी ने उर्फी जावेद को स्पॉट किया तो उन्होंने सवाल किया कि वह कैसा बॉयफ्रेंड चाह रही हैं. पैपाराजी के इस सवाल को सुनकर उर्फी जावेद शर्म से लाल हो जाती हैं और ब्लश करते हुए वो आगे बढ़ने लगती हैं.
कुछ समय पहले ही उर्फी ने टीवी इंडस्ट्री में अपने एक्सपीरियंस को लेकर दर्द बयां किया था. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें सेट पर जानवरों की तरह ट्रीट किया जाता था. ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं उर्फी ने कहा था कि अगर आप लीड एक्टर नहीं हैं तो आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता है. सेट पर आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किंया जाता है और कुत्तों की तरह ट्रीट किया जाता है. यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद का बिगड़ा हुलिया, सूजे हुए चेहरे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर बोलीं- ‘मुझे सलाह नहीं, सिंपैथी दें’ (Uorfi Javed Shared Her Pictures With Swollen Face and Said- ‘Don’t Give Me Advice, Give Sympathy’)
बहरहाल, बात करें उर्फी के वर्कफ्रंट की तो वो इन दिनों अपने शोज को लेकर बिजी चल रही हैं. उर्फी फिलहाल 'स्प्लिट्सविला' में नजर आ रही हैं. इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि उर्फी जावेद कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, जिसकी अनाउंसमेंट वह जल्द ही करेंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)