Close

नए घर में शिफ्ट हुई बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम, पूरे विधि विधान से सर पर कलश रखकर किया नए घर में गृह प्रवेश (Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam Finally Moves In To Her New House; Shares Photos From Her Griha Pravesh Ceremony)

बिग बॉस 16 फेम चुलबुली अर्चना गौतम (Bigg Boss 16 Fame Archana Gautam) की खुशियों का फिलहाल कोई ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने पिछले साल में सपनों की नगरी, मुंबई में अपना खुद का आशियाना खरीदा था, जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. अब वो अपने इस सपनों के घर में शिफ्ट (Archana Gautam Finally Moves In To Her New House) हो गई हैं और उन्होंने गृहप्रवेश की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

अर्चना गौतम ने पिछले साल ही ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी कि फाइनली उन्होंने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है. वो लंबे समय से किराए के घर पर रह रही थीं. ऐसे में अपना घर खरीदना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. घर खरीदने के बाद से अर्चना के नए घर में इंटीरियर का काम चल रहा था, जो अब फाइनली पूरा चुका है और अब फाइनली वो अपने इस सपनों के घर में शिफ्ट हो गई हैं.

एक्ट्रेस ने अब पूरे विधि विधान के साथ नए घर में गृह प्रवेश (Archana Gautam performs Griha Pravesh pooja) किया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस लाल रंग की बांधनी साड़ी पहने सिर पर कलश रखकर नए घर में प्रवेश कर रही हैं. इस मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद है.

पंडित जी के मंत्रोच्चार के बीच अर्चना कभी हवन करती तो कभी आरती करती नजर आ रही हैं. अपने नए घर में शिफ्ट होकर अर्चना बेहद खुश लग रही हैं. गृहप्रवेश की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, "फाइनली आ गई अपने नए घर में. गृह प्रवेश." फैंस भी अर्चना को अब कॉमेंट करके अब नए घर में आने की बधाई दे रहे हैं और उनके लिए खुश हो रहे हैं.

अर्चना ने मुंबई के पॉश इलाके, अंधेरी वेस्ट में 2BHK लिया है. ये घर उन्होंने 2023 में लिया था, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस घर के लिए अर्चना गौतम ने अपनी पूरी सेविंग और मां के गहने भी गिरवी रख दिए थे. अर्चना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता की एक छोटी सी जमीन थी, जिसे उनके ही परिवार वालों ने हड़प लिया. वे अपने बच्चे और बीवी की खातिर, उन घरवालों से लड़े नहीं. इस घटना के बाद, वे कभी अपना घर नहीं बना पाए. ऐसे में अर्चना गौतम का अपना खुद का घर होना सच में बहुत बड़ा सपना पूरा होने जैसा है.

Share this article