आज सोनम कपूर अपना 39वा बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. इस अवसर पर उन्हें अपने हसबैंड आनंद आहूजा की तरफ से अनोखा तोहफा मिला है. एक्ट्रेस के पैरेंट्स ने भी सोशल मीडिया पर हार्ट फेल्ट मैसेज लिखा कर सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
सोनम कपूर के 39वें जन्मदिन पर उनके पति आनंद आहूजा ने उन्हें स्पेशल तोहफा दिया है. ये अनोखा तोहफा है रवींद्रनाथ टैगोर की पुस्तक गीताजंली का इंग्लिश एडिशन. इस अनोखे तोहफे को सोनम ने बड़े गर्व से अपनी इंस्टा स्टोरी में फ्लॉन्ट किया है.
साथ में कैप्शन में सोनम में लिखा है - मेरे अमेजिंग हसबैंड की तरफ से दिया गया बर्थडे प्रेजेंट.. टैगोर की किताब गीताजंली का इंग्लिश में ट्रांसलेटेड फर्स्ट एडिशन. Thank you @anandahuja मैं नहीं जानती कि में इसके काबिल भी हूं या नहीं.
बॉलीवुड के एवर ग्रीन एक्टर अनिल कपूर ने भी अपनी बेटी सोनम कपूर की अनसीन तस्वीरे शेयर कर बर्थडे विश किया है.
सोनम कपूर की मॉम सुनीता कपूर ने भी अनसीन फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस की बर्थडे विश किया है.