Link Copied
ये क्या हो गया? कहा सोनू निगम ने, भुगतना पड़ा सोनू सूद को (Hilarious! Sonu Sood Trolled For Sonu Nigam’s Tweets)
करे कोई भरे कोई... कुछ ऐसा ही हाल हो गया सोनू सूद का. आइए, आपको बताते हैं कि आखिर माजर क्या है. आज सुबह-सुबह सोनू निगम ने मस्जिदों में रोज़ सुबह लाउडस्पीकर पर बजने वाले आज़ान को लेकर 4 ट्वीट्स किए, जिसके बाद वो #sonunigam के नाम से ट्रेंड करने लगे. नाम एक होने की वजह से टि्वटर पर लोग सोनू सूद को ट्रोल करने लगे और ख़ूब भला बुरा कह दिया. सोनू निगम ने टि्वटर पर पहले ट्वीट में लिखा था, "ईश्वर का आशिर्वाद सब पर बना रहे. मैं मुस्लिम नहीं हूं और हर सुबह मेरी नींद अज़ान से खुलती है. भारत में धर्म को लेकर यह ज़बरदस्ती कब खत्म होगी?"
https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880
इसके बाद उन्होंने ती ट्वीट और भी किए जिसमें उन्होंने लिखा था, "और वैसे भी मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया था, तब बिजली नहीं थी. तो फिर एडिसन के बाद मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है?"
https://twitter.com/sonunigam/status/853760205368078336
तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मुझे ऐसे मंदिर या गुरुद्वारा पर भी विश्वास नहीं, जो उन लोगों को नींद से उठाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करते हैं, जो धर्म को नहीं मानते. तो फिर क्यों?"
https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784
चौथे ट्वीट में उन्होंने इसे गुंडागर्दी बताया. सोनू के इन ट्वीट्स से कोई सहमत था, तो कोई नहीं. हर कोई इसका जवाब देने में लग गया. कई लोगों ने सोनू नाम पढ़कर सोनू निगम की बजाय सोनू सूद को जवाब देना शुरू कर दिया. सोनू सूद भी बेचारे कुछ समझ नहीं पाए और उन्होंने टि्वटर पर लिखा, "मैं अभी तक हैरान हूं कि किसने किससे क्या कहा?"
https://twitter.com/SonuSood/status/853870439311048704
सोनू के इस ट्वीट के बाद एक के बाद एक लोगों ने कई ट्वीट्स किए, जो काफ़ी मज़ेदार हैं.
https://twitter.com/aadiivaasii/status/853880764907360256
https://twitter.com/KabeeraRoya/status/853871959196786688
https://twitter.com/haidersrk/status/853870902735327232
https://twitter.com/TheRainPoet/status/853888264192897024
https://twitter.com/ProphecyH/status/853886032617639936