सेलिब्रेटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में न्यूयॉर्क में अपनी बेटी वामिका संग क्वालिटी टाइम का लुत्फ लेते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए मेजर कपल गोल सेट करते रहते हैं. जैसे अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच जाती हैं, मैच के दौरान उन्हें चीयर करती हैं ठीक वैसे ही विराट कोहली भी मचबके दौरान अपनी सफलता का श्रेय अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को देते हैं.
हाल ही में फैंस क्लब @virushkaxphotos द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें कपल न्यूयॉर्क में अपनी बेटी वामिका के साथ हाथों में हाथ डाले हुए होटल की लॉबी में स्पॉट हुआ. कपल का फैमिली संग आउटिंग का वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से फैल रहा है.
इस वीडियो में क्रिकेटर विराट कोहली अपने आगामी कमिटमेंट को पूरे करने से पहले अपनी पत्नी और बेटी के साथ कुछ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में अनुष्का और विराट एडोरेबल और स्टाइलिश आउटफिट में दिख रहे हैं. अनुष्का ने ब्लू स्ट्राइप्स वाली वाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पैंट पहनी हुई है.
जबकि विराट कोहली ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक डेनिम पैंट पहने हुए ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं.
कपल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पावर कपल न्यूयॉर्क की गलियों में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.