अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की मोहब्बत Amitabh Bachchan-Rekha love affair) के अनगिनत किस्से हैं. रेखा के जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ के साथ बनते बिगड़ते रिश्तों की भी कई कहानियां हैं, जो आज भी उतने ही चटखारे लेकर सुनी- सुनाई जाती हैं. आज भी लोगों को इस लव ट्रायएंगल से जुड़ी हर बात जानने की उतनी ही बेकरारी होती है, जितनी पहले होती थी. और आज हम इस लव ट्रायएंगल से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुना रहे हैं जो आपने शायद ही सुनी हो.
एक समय था जब अमिताभ रेखा की जोड़ी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती थी. ऑफस्क्रीन दोनों के रोमांस के किस्सों की सच्चाई लोग उनकी ऑनस्क्रीन मौजूदगी में ढूंढने की कोशिश करते थे. और अमिताभ रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लगती भी इतनी खूबसूरत थी कि लोग उसमें डूब जाते थे. लेकिन कहा जाता है कि जब जया को उनकी बढ़ती नजदीकियों की खबरें मिलने लगीं तो वो एक्शन (Jaya Bachchan on Amitabh Bachchan-Rekha relationship) में आ गईं और फिर उन्होंने अमिताभ बच्चन को रेखा से दूर रहने की सख्त हिदायत दी और इस तरह अमिताभ रेखा की जोड़ी रियल लाइफ में तो दूर हो ही गई, दोनों ने एक साथ फिल्में करना भी बंद कर दिया.
ये बात सच है कि फिल्म सिलसिला के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन ने कभी एक साथ फिल्म नहीं की, लेकिन ये सच नहीं है कि जया बच्चन ने उनके रिश्तों की वजह से ये शर्त अमिताभ बच्चन के सामने रखी थी. दरअसल जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अमिताभ और रेखा को एक साथ काम करते हुए क्यों नहीं देखना चाहती थीं.
इस इंटरव्यू में जया बच्चन से पूछा गया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ काम करने पर दिक्कत क्यों है, जिसके जवाब में जया जी ने कहा था, मुझे उनके एक साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है, और क्यों होगी आपत्ति. लेकिन मुझे लगता है कि दोनों एक साथ काम करेंगे तो बेवजह सनसनी मचेगी और दोनों के रिश्तों को लेकर कहानियां बनाई जाएंगी. हालांकि ये अफसोस की बात है कि इस वजह से लोग उन दोनों को साथ देखने का मौका खो देंगे. शायद ये सच उन दोनों को भी पता है कि अगर वे साथ काम करेंगे तो सनसनी फैलेगी. इसलिए उन्होंने खुद ही साथ काम न करने का सोचा होगा."
बता दें कि अमिताभ, रेखा और जया बच्चन ने आखिरी बार एक साथ फिल्म सिलसिला में काम किया था. ये फिल्म 1981 में आई थी, इसके बाद तीनों ने कभी साथ काम नहीं किया, यहां तक कि सिनेमा की बेस्ट जोड़ी कही जानेवाली अमिताभ बच्चन और रेखा ने भी इस फिल्म के बाद कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.