Close

Lok Sabha Election Result 2024 : जीत से पहले बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मां संग की मंदिर में पूजा-अर्चना, लिया देवी मां का आशीर्वाद, देखें तस्वीरें (BJP Candidate Kangana Ranaut Worship In Temple Before Win With Her Mother, See Pics)

आज देशभर में हुए लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ रहे हैं. इसी बीच ख़बर आ रही है कि एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी कंगना रनौत अपनी फिल्मी करियर की तरह राजनीति के मैदान में भी बाजी जीतती हुई नजर आ रही हैं.

पिछले दिनों देशभर में साल 2024 के लोकसभा चुनाव हुए थे. पांच चरण में हुए लोकसभा चुनावों के लिए डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है.

बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस बार बीजेपी के टिकट पर मंडी सीट से चुनाव लड़ा था.

वोटों की गिनती तो फिलहाल चल रही हुई. लेकिन अभी तक जितनी गिनती हुई है उसके आधार पर ये पता चला है की कंगना रनौत रुझानों में कांग्रेस के विक्रमादित्य से काफी आगे चल रही हैं और उनकी जीत होती हुई नजर आ रही है.

कंगना को उम्मीद है कि वे ये चुनाव जीत जाएंगी. इसी उम्मीद के साथ एक्ट्रेस अपनी मां के साथ देवी मां के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचीं.

मंदिर पहुंचकर कंगना ने देवी मां के दर्शन किए. दीपक जलाकर देवी मां की पूजा अर्चना की. माथा टेककर माता का आशिर्वाद लिया.

बेटी जीत की उम्मीद में एक्ट्रेस की मां ने उनका मुंह मीठा भी कराया.

एक्ट्रेस ने जीतने की उम्मीद में मंदिर जाकर poja करने और आशीर्वाद लेने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Share this article