प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में नई फिल्म द ब्लफ (The Bluff team) साइन की है. जल्दी ही वो फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इन दिनों वो द ब्लफ (The Bluff) की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. जैसा कि देसी गर्ल अपनी लाडली को शूटिंग पर साथ ही ले जाती हैं ताकि मॉम ड्यूटी पर अच्छी तरह निभा सकें तो नई फिल्म की शूटिंग पर भी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) उनके साथ में हैं. अब प्रियंका ने फिल्म की टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो यॉट पार्टी करती और अपनी लाडली के साथ प्रिशियस मोमेंट बिताती नजर आ रही हैं. मालती मैरी संग देसी गर्ल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो द ब्लफ की टीम के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही वो बेटी के साथ एंजॉय कर रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मालती समंदर किनारे खिलौनों से खेलते हुए दिख रही हैं. इस दौरान मालती बहुत खुश लग रही हैं. उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही है. वहीं व्हाइट आउटफिट भी लाडली की हर हरकत पर बेहद खुश नजर आ रही हैं. बेटी के अलावा वो फिल्म की पूरी टीम के साथ मस्ती करती दिख रही हैं.
इस वीडियो के साथ प्रियंका ने कैप्शन में एक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा - जब भी मैं कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करती हूं तो मेरे लिए ये बेहद जरूरी होता है कि जिन लोगों के साथ मैं काम करने वाली हूं, उन्हें बेहतर ढंग से समझूं. हम एक साथ में काफी समय बिताते हैं, अपनी फैमिली और घर से दूर... ताकि हम एक साथ सोच सकें, खा सकें और जिस आर्ट को हम कंट्रीब्यूट करनेवाले हैं, उसे ब्रीद कर सकें. जब आपके आसपास के लोग खुशी, डेडिकेशन से भरे होते हैं तो ये बहुत आसान हो जाता है. ये एक नई शुरुआत है." इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स को थैंक यू भी कहा है और बताया है कि वो यहां तीन महीने तक शूटिंग करनेवाली हैं.
कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर करके द ब्लफ की अनाउंसमेंट की थी. इस समय सबका ध्यान स्क्रिप्ट के पहले पन्ने पर ऑरेंज रंग से लिखे ॐ पर गया था और लोगों ने विदेश में रहने के बाद भी प्रियंका के भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की जमकर तारीफ की थी. उनका कहना था कि हम भारतीय किसी नए काम की शुरुआत भगवान के स्मरण करके करते हैं, प्रियंका विदेश में बसने के बावजूद उस परंपरा का निर्वाह कर रही हैं.
वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को आखिरी बार इंग्लिश फिल्म लव अगेन में देखा गया था. वो वेब सीरीज सिटाडेल में भी नजर आई थीं.