Close

सुशांत सिंह राजपूत की 4th डेथ एनिवर्सरी से पहले एक्टर की बहन श्वेता सिंह पहुंची केदारनाथ, शेयर की तस्वीरें (Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta Visits Kedarnath Ahead of His 4th Death Anniversary)

फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बेशक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी अपनी फैमिली और अपने चाहने वाले के दिलों में जिंदा है. हाल ही में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह अपने भाई की चौथी डेथ एनिवर्सरी से पहले केदार नाथ पहुंची.

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली श्वेता सिंह ने अपने भाई और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह को एक बार फिर से याद किया है. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की चौथी डेथ एनिवर्सरी से पहले उनकी बहन श्वेता सिंह केदार नाथ पहुंची. श्वेता ने इस विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, साथ की एक लंबा चौड़ा इमोशनल नोट लिखकर दिवंगत भाई को याद किया है कि वे अपने भाई के कितने करीब थीं.

शेयर की गई पहली तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत की है. इस फोटो में सुशांत सिंह केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में ध्यान लगाते हुए दिखाई दे रहे है.

अगली फोटो में श्वेता सिंह भी मंदिर के प्रांगण में मेडिटेशन करते हुए दिखाई दे रही हैं. तीसरी फोटो में श्वेता अघोरी बाबा का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही हैं. ये वही अघोरी बाबा हैं जिनसे कुछ साल पहले सुशांत सिंह ने आशीर्वाद लिया था. बैक राउंड में अमित त्रिवेदी का नमो नमो .. ट्रैक चल रहा है

तस्वीरों के साथ श्वेता ने भावुक कर देने वाला लंबा चौड़ा नोट लिखा है- आज 1 जून है और चार साल पहले इस महीने की 14 तारीख को हमने अपने प्यारे भाई सुशांत को खो दिया था. आज भी हम इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं कि उस दिन क्या हुआ था.

मैं केदारनाथ में प्रार्थना करने, भाई को याद करने और उसे करीब महसूस करने के लिए आई हूं. वह दिन हमारे लिए अविश्वसनीय था. जैसे ही मैं केदारनाथ पहुंची, मेरी आंखों से आंसू निकलने लगे और में अपने भावों को कंट्रोल नही कर पा रही थी.

यहां पर बैठकर मैंने मेडिटेशन किया और महसूस किया कि वह मेरे आसपास ही है. कुछ साल पहले भाई भी यहां आया था और उसने भी यहां पर मेडिटेशन किया था. इंस्टाग्राम पर उसकी ऐसी एक फोटो भी है. एक और फोटो में वह एक साधू बाबा से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहा है.

जैसे ही श्वेता ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक्टर के फैन भावुक हो गए और कॉमेंट करने लगे.

Share this article