हीरामंडी में अपनी बेहतरीन परफॉमेंस से ऑडियंस का दिल जीतने वाली अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर इन दिनों इटली के टस्कन में छुट्टियां बिता रहे हैं. बता दें कि रोमांटिक वेकेशन में निकले लव बर्डस ने मार्च महीने में सगाई कर सबको चौंका दिया था.
कान्स 2024 में अपनी स्टनिंग अपियरेंस से फैंस को क्रेजी करने वाली अदिति राव हैदरी हाल ही में अपने मंगेतर सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं.
मार्च महीने में गुपचुप सगाई करने के बाद दोनो इटली रवाना हो गए हैं.
फिलहाल लव बर्डस इटली के टस्कन में एक दूसरे के साथ ग्रेट टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
अदिति राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगेतर सिद्धार्थ के साथ इस रोमांटिक वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
इन स्टनिंग फोटोज में अदिति राव अपने बॉय फ्रेंड सिद्धार्थ के साथ टस्कन की सुनहरी धूप को एंजॉय करती हुई नज़र आ रही है.
इन खूबसूरत तस्वीरें को शेयर करते हुए अदिति ने कैप्शन में लिखा - ग्रेटफुल (साथ में लव वाला इमोजी भी बनाए हैं ) #underthetuscansun.
ज्यादातर फोटोज में अदिति राव अपने बॉय फ्रेंड के साथ रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं.
कुछ फोटोज़ में एक्ट्रेस ने सोलो पोज दिए हैं. इन तस्वीरें में उनके मंगेतर उनके फोटोग्राफर बने हैं.
सिद्धार्थ ने भी इस रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा है- Tuscany you Beauty. ये सब वैसा ही है, जैसा मैंने सपना देखा था.
कभी-कभी ऐसा लगता है कि मैं इटली में एस्टेरिक्स और ओबेलिक्स एडवेंचर में हूँ. इन सब के लिए धन्यवाद @aditiraohydari मैंने अपनी फ्लाइट mis नहीं की.