Close

राखी सावंत की जान को खतरा! एक्स-हसबैंड रितेश सिंह का दावा- अस्पताल में हुआ हमला, उसे सीक्रेट प्लेस पर रखा गया है (Rakhi Sawant’s Life in Danger! Ex-Husband Ritesh Singh Claims- She was Attacked in Hospital, She Has Been Kept at a Secret Place)

ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. ये ड्रामा क्वीन आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करती हैं, जिसकी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हालांकि इन दिनों वो अपनी खराब तबीयत के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले ही राखी को पता चला था कि उनके गर्भाशय में ट्यूमर है, जिसका हाल ही में ऑपरेशन किया गया है. सर्जरी के बाद भी कई दिनों तक वो अस्पताल में रहीं और अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं, लेकिन अब उन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत की जान को खतरा है, यह दावा करते हुए उनके एक्स हसबैंड रितेश सिंह (Ritesh Singh) ने कहा कि अस्पताल में उन पर हमला हुआ, इसलिए उसे सीक्रेट प्लेस पर रखा गया है.

दरअसल, राखी सावंत के पूर्व पति रितेश सिंह लगातार फैंस को उनकी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी अस्पताल में नर्सों की मदद से वॉक करती हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान वो बीच-बीच में दर्द से कराहती हुई भी दिखाई देती हैं. इस वीडियो को शूट करते हुए रितेश उन्हें हौसला दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: राखी सावंत हॉस्पिटल में एडमिट, बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल बेड से हुईं तस्वीरें वायरल, हार्ट की बीमारी से जूझ रही हैं ड्रामा क्वीन (Rakhi Sawant hospitalised, Actress is suffering from a serious heart disease, Pictures of her lying unconscious on a hospital bed go viral)

इसके अलावा रितेश का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चौंकाने वाला खुलासा करते दिख रहे हैं. उनके खुलासे सुनकर लोग हैरान हो गए हैं. वीडियो में रितेश दावा करते हैं कि राखी सेफ नहीं हैं और उनकी जान को खतरा है. राखी के एक्स-हसबैंड की मानें तो उन पर अस्पताल में जानलेवा हमला हुआ है, इसलिए उन्हें सेफ प्लेस पर रखा गया है, ताकि वो सुरक्षित रहें और जल्दी रिकवर कर सकें.

इसके साथ ही रितेश ने नाम लिए बगैर राखी के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी पर भी हमला बोला. उन्होंने यह भी बताया कि राखी के साथ-साथ उन्हें भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि राखी को कौन से सीक्रेट प्लेस पर रखा गया है, इसकी कोई जानकारी रितेश ने नहीं दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राखी का अकाउंट हैक हो गया है. यह भी पढ़ें: एक्स हसबैंड आदिल पर भड़की राखी सावंत, जमकर दी गालियां, कहा, कितना इस्तेमाल करेगा मेरा (Rakhi Sawant Slams Ex Husband Adil Khan, Calls Him Pig, Says- Kitna Istemal Karega Mera)

गौरतलब है कि बीते दिनों अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से राखी सावंत को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले ऐसी खबरें आईं कि उन्हें दिल से जुड़ी कोई बीमारी हुई है, लेकिन फिर ऐसी खबर आई कि उनके गर्भाशय में ट्यूमर है. डॉक्टरों ने करीब 3 घंटे तक सर्जरी की और राखी के गर्भाशय से ट्यूमर को निकाल दिया, फिलहाल राखी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.

Share this article