Close

14 सालों से गुरमीत चौधरी ने नहीं खाया समोसा, बोले – वर्कआउट करना कभी नहीं भूलते (Gurmeet Choudhary Hasn’t Eaten Samosa For 14 Years)

टीवी स्टार और एक्टर गुरमीत चौधरी को 14 साल बीत चुके हैं, तब से उन्होंने अपना फेवरेट समोसा नहीं खाया है. एक्टर ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर अपने फिट फिजिक के सीक्रेट को बताया.

हाल ही में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्टर ने अपने फिट ट्रांसफॉर्मेशन फिजिक के पीछे छिपे हुए सीक्रेट को बताया.

इस लेटेस्ट पोस्ट में एक्टर ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है. इस फोटो में गुरमीत चौधरी अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

साथ में एक्टर ने कैप्शन में लिखा है - 14 साल हो गए हैं, मैंने तब से समोसा नहीं खाया है. वो भी तब, जबकि समोसा मुझे बहुत पसंद है. मेरी फिजिक को मेंटेंन करने के लिए इस तरह के डेडीकेशन की आवश्यकता है.

हर रोज शूटिंग होती है. लेकिन मैं कभी भी अपना वर्क आउट और डायट फॉलो करना नहीं भूलता. रामायण के राम और गीत - हुई सबसे पराई के मान सिंह खुराना.

जैसे ही गुरमीत चौधरी ने ये पोस्ट शेयर की उनके चाहने वालों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसी बॉडी पाने के लिए समोसे का त्याग करना पड़ता है.

जबकि एक और फैन ने एक्टर को कॉम्प्लीमेंट देते हुए लिखा है कि आप तो खरबों में से एक हैं.

.

Share this article