देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और आज पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही आम मतदाताओं के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जानेमाने सितारे वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तमाम सितारों के बीच दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर हर किसी की निगाहें उस वक्त टिक गईं, जब बॉलीवुड का यह पावर कपल मुंबई के पाली हिल में अपना वोट डालने पहुंचा.
मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह का हाथ थामे पोलिंग बूथ पर पहुंची और भीड़ में वो अपने बेबी बंप को प्रोटेक्ट करती नज़र आईं. भीषण गर्मी में वोट डालने पहुंचा यह कपल मैचिंग व्हाइट शर्ट और सनग्लास पहने हुए नज़र आया. दीपिका और रणवीर की झलक पाने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर पपराजी के साथ-साथ फैन्स की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान दीपिका ने रणवीर का हाथ पकड़ रखा था और एक्टर भी अपनी पत्नी को प्रोटेक्ट करते नज़र आए. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर से लेकर फरहान अख़्तर तक – इन सेलेब्स ने किया लोकसभा चुनाव में वोट, देखें तस्वीरें (Janhvi Kapoor To Farhan Akhtar: Celebs Vote In Lok Sabha Elections)
पैपराजी हैंडल्स द्वारा कपल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिनमें रणवीर अपनी प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका पादुकोण को भीड़ और मीडिया से बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दीपिका अपने बेबी बंप को पकड़े हुए आगे बढ़ती हैं और वोट डालने के बाद अपनी कार में बैठती हैं. बता दें कि दीपिका सितंबर यानी चार महीने बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
दीपिका और रणवीर के अलावा खिलाड़ी अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर, धर्मेंद्र, परेश रावल, सलीम खान, जान्हवी कपूर, मनोज बाजपेयी और शबाना रजा जैसे कई मशहूर सेलेब्स को मुंबई में वोट डालते हुए देखा गया. इन सबके बीच वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचीं विद्या बालन को पपराजी के सामने यह कहते हुए सुना गया कि आज वोट करने के लिए पसीना बह गया.
आपको बता दें कि इसी साल 29 फरवरी को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फैन्स के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर की थी. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान किया था कि उनका पहला बच्चा इस साल सितंबर में आएगा. यह भी पढ़ें: बेटे के जन्म के बाद बढ़ा अनुष्का शर्मा का वजन, अकाय की मॉम बनने के बाद एक्ट्रेस हो गई हैं पहले से भी ज्यादा खूबसूरत, सबकी नजरें बस मिसेज कोहली पर (Anushka Sharma has gained weight post son’s birth, Mommy is glowing after second delivery, Fans shower love on Mrs Kohli)
गौरतलब है कि कपल ने 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी, लेकिन उससे पहले दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट से हुई थी. उन्होंने 'फाइंडिंग फैनी', 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' में साथ काम किया है. कपल ने पिछले साल बेल्जियम में अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मनाई थी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)