Close

बेटे रेयांश के साथ थाईलैंड वेकेशन पर निकली श्वेता तिवारी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, प्रिंटेड ड्रेस में बेहद गॉर्जियस नजर आई एक्ट्रेस (Shweta Tiwari Shares Fun Glimpses From Her Thailand Vacation With Son Reyansh, Looks Gorgeous In Printed Dress)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें एक्ट्रेस के थाईलैंड वेकेशन की है, जिसमें वे अपने बेटे रेयांश के साथ फन मोमेंट स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं.

शेयर की गई इन तस्वीरों में कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी थाईलैंड के थीम पार्क में बेटे रेयांश के साथ एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.

इन तस्वीरों में श्वेता चिक प्रिंटेड ब्लैक कलर का शॉर्ट ड्रेस पहने हुए हैं और हमेशा की तरह गॉर्जियस लग रही है.

अपने आउटफिट के साथ में एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का फुटवियर और रिस्टवॉच कैरी किया है.

और तस्वीरों में हमेशा की तरह स्माइल करते हुए पोज दे रही है.

एक्ट्रेस टूरिस्ट प्वाइंट से लेकर जिप लाइनिंग और बीच पर टाइम स्पेंड करने से लेकर अपने बेटे रेयांश के साथ फन और क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दे रही है.

श्वेता की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article