आइसक्रीम सभी को बहुत पसंद होती है, तो बाजार से खरीदने की बजाय चलिए अब घर पर ही बनाते हैं ये टेंडर कोकोनट आइसक्रीम-
सामग्री:
- पानी वाले 2 नारियल की ताज़ी मलाई
- 1-1 कप मिल्क पाउडर और फ्रेश क्रीम
- आधा-आधा कप ठंडा दूध, ठंडा कोकोनट मिल्क और कंडेंस्ड मिल्क
विधि:
- मिक्सी में सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंड कर लें.
- कंटेनर में डालकर 6-7 घंटे तक फ्रिजर में सेट होने के लिए रखें.
- बाहर निकालकर आइसक्रीम को दोबारा मिक्सी में ब्लेंड कर लें.
- कंटेनर में डालकर दोबारा 6-7 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied