Close

परफेक्ट पार्टी ड्रिंक: लीची-रोज़ मोजितो (Perfect Party Drink- Lychee Rose Mojito)

बाजार में लीची की भरमार है. तो चलिए आज बच्चों को लीची रोज़ मोजितो बनाकर पिलाते हैं-


सामग्री:

  • 2 लीची और 4-5 पुदीने के पत्ते (क्रश किए हुए)
  • 1 नींबू का जूस
  • 1-1 टीस्पून लीची सिरप और मिंट सिरप
  • 3/4 टेबलस्पून रोज़ सिरप
  • 1 बॉटल सोडा वॉटर
  • काला नमक स्वादानुसार
  • 4-5 आइस क्यूब्स

विधि:

  • ग्लास में एक-एक करके सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article