Close

पार्टी फ्लेवर : स्ट्रॉबेरी मोजितो (Party Flavour: Strawberry Mojito)

वीकेंड पार्टी, किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी के लिए कुछ सॉफ्ट ड्रिंक सर्व करने का प्लान कर रहे हैं, स्ट्रॉबेरी मोजितो रख सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान है और पीने में बहुत टेस्टी होता है.


सामग्री: मोजितो के लिए:

  • 10 स्ट्रॉबेरी (कटी हुई)
  • 2 टेबलस्पून नींबू का रस
  • 2 टीस्पून शहद
  • थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियां
  • 1 बॉटल सोडा वॉटर

अन्य सामग्री:

  • थोड़ी-सी कटी हुई स्ट्रॉबेरी
  • 5-6 आइस क्यूब

विधि:

  • मिक्सर में मोजितो की सारी सामग्री को ब्लेंड कर लें.
  • ग्लास में आइस क्यूब्स, मोजितो और सोडा वॉटर मिलाएं.
  • कटी हुई स्ट्रॉबेरी से टॉपिंग करके सर्व करें.

Share this article