Close

साउथ इंडियन फ्लेवर: रॉ मैंगो रसम (South Indian Flavour: Raw Mango Flavour)

लंच में रोटी-सब्ज़ी और दाल खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए आज ट्राई करते हैं साउथ इंडियन खाना रसम.


सामग्री:

  • 1 कच्चा आम
  • 3 गिलास पानी
  • 2 टीस्पून गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1प्याज़ (कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

छौंक के लिए:

  • 3 टीस्पून तेल
  • 1/4 टीस्पून हींग
  • 2 साबुत लाल मिर्च
  • आधा-आधा टीस्पून राई-जीरा
  • 1 हरी मिर्च (चीरा लगाई हुई)
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)

विधि:

  • कच्चे आम को गैस पर भून लें.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने पर छिलका निकाल लें.
  • उसे मैश कर लें. बाउल में पानी, भुने आम का पल्प, प्याज़, गुड़ और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.

छौंक के लिए:

  • पैन में तेल गरम करके एक-एक छौंक की सारी सामग्री डालें.
  • खुशबू आने पर आंच बंद कर दें.
  • रसम में मिक्स करके स्टीम राइस के साथ सर्व करें.

Share this article