Close

हेल्दी बाईट: मैंगो सलाद (Healthy Bite: Mango Salad)

रोज़-रोज़ फ्राइड चीज़ें खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए आज ट्रॉय करते हैं कुछ हेल्दी, कलरफुल और चटपटा सलाद.


सामगी: सलाद के लिए:

  • 2 पके हुए आम (छिलके निकालकर लंबे स्लाइस में कटे हुए)
  • आधी लाल शिमला मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
  • आधा प्याज़ (पतले और लंबे स्लाइस में कटा हुआ)
  • 8-10 बेसिल लीव्स
  • 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया

ड्रेसिंग के लिए:

  • आधे नींबू का रस
  • 2 टीस्पून कैस्टर शुगर
  • आधा टीस्पून चिली फ्लेक्स
  • नमक स्वादानुसार
  • चुटकीभर लेमन जेस्ट
  • आधा टेबलस्पून तेल - सारी सामग्री को मिक्स करें.

विधि:

  • सलाद की सारी सामग्री को मिक्स करके फ्रिज में ठंडा होने के लिए एक घंटे तक रखें.
  • ड्रेसिंग मिलाकर टॉस करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article