चलिए आज हम आम को एक डिफरेंट फ्लेवर में ट्राई करते हैं और बनाते हैं एक नई रेसिपी-
सामग्री: 1-1 कप मैंगो पल्प और फ्रोजन योगर्ट, 3/4 कप पके हुए आम के टुकड़े.
विधि:
- बाउल में पल्प और फ्रोजन योगर्ट की अच्छी तरह मिक्स करें.
- आम के टुकड़े मिलाएं.
- आइस मोल्ड में डालकर फ्रीजर में 8-10 घंटे सेट होने के लिए रखें.
- खाने से 15 मिनट पहले बाहर निकालकर रख लें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied