Close

क्विक मॉनसून ट्रीट: पापड़ी चाट (Quick Monsoon Treat: Papdi Chaat)

बारिश का मौसम हो, और अगर खाने को मिल जाए चटपटी, खट्टी-मीठी चाट तो बारिश का मजा भी डबल हो जाता है. चलिए बनाते हैं क्विक पापड़ी चाट.


सामग्री:

  • 8-10 पापड़ी (रेडीमेड)
  • आधा-आधा कप काला चना (उबले हुए) और आलू
    (उबले व चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
  • 1-1 टीस्पून नमक और लाल मिर्च पाउडर
  • 2-2 टेबलस्पून हरी चटनी और मीठी चटनी
  • 1 कप फेंटा हुआ दही

गार्निशिंग के लिए:

  • थोड़े-से अनार के दाने
  • बारीक़ सेव, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)

विधि:

  • डिश में पूरियां रखकर उबले आलू और काला चना रखें.
  • फेंटा हुआ दही डालकर लाल मिर्च और नमक बुरकें.
  • हरी चटनी और मीठी चटनी डालकर गार्निशिंग करके सर्व करें.

Share this article