Close

पलक तिवारी ने मदर्स डे पर मां श्वेता तिवारी के साथ शेयर की फन फोटोज़, देखिए मां-बेटी की स्पेशल बॉन्डिंग की प्यारी झलक… (Mother’s Day 2024: Palak Tiwari Shares Fun Filled Pictures With Mom Shweta Tiwari)

मदर्स डे पर सभी आम और ख़ास अपनी मां का दिन स्पेशल बनाने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए उन पर प्यार लुटा रहे हैं. पलक तिवारी ने भी अपनी मां श्वेता तिवारी को मज़ेदार अंदाज़ में मदर्स डे विश किया.

पलक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मां के साथ कुछ फ़न फ़ोटोज़ शेयर की हैं जो काफ़ी क्यूट हैं. कुछ पिक्स में मां-बेटी ट्विनिंग करती दिखीं तो कुछ में मस्ती- दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग साफ़ झलक रही है. वैसे भी पलक और श्वेत को देख कर अक्सर लोग उनको बहनें और दोस्त ज़्यादा समझते हैं बजाय मां-बेटी के.

लोग श्वेता की फिटनेस के भी खूब क़ायल हैं और अक्सर पलक के साथ उनकी तुलना करके कहते हैं कि श्वेता अब भी उतनी ही खूबसूरत हैं.

बात पलक की करें तो वो भी काफ़ी सक्सेसफुल हो चुकी हैं और अक्सर सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान के साथ स्पॉट होती हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें हमेशा सुर्ख़ियां बटोरती हैं.

पलक अक्सर अपनी मां की स्ट्रिक्टनेस की बातें भी शेयर करती हैं कि बचपन में वो काफ़ी शरारती हैं और मां उनको रास्ते पर लाने के लिए कभी उनके बाल कटवाने की तो कभी पढ़ाई छुड़वाकर गाण्व भेजने की धमकी देती थीं.

पिछले दिनों श्वेता भी काफ़ी चर्चा में थीं कि वो अपने से दस साल छोटे एक्टर को डेट कर रही हैं, लेकिन श्वेता ने साफ़ किया कि उसे वो बेटा मानती हैं.

Share this article