बॉलीवुड के स्टार कपल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) आज अपनी शादी की 6वीं शादी की सालगिरह (Neha Dhupia celebrating 6th Anniversary) सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. नेहा और अंगद ने साल 2018 में 10 मई के दिन शादी की थी. आज कपल शादी की 6th एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर नेहा ने बड़े ही फन लविंग स्टाइल में अंगद बेदी (Neha Dhupia's anniversary wish for Hubby Angad Bedi) को एनिवर्सरी विश की है.
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति अंगद बेदी के साथ एक के बाद एक कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही एक प्यारा सा नोट भी लिखा है और पति पर ढेर सारा प्यार उड़ेला है.
नेहा ने लिखा, "मेरे जीवन के प्यार के लिए... देखो हम कितनी दूर आ गए हैं... फ्रेंडशिप, फाइट्स और ओपन वाटर में फ्री स्टाइल स्विमिंग के जरिए... हंसी, जीत और हार के बीच... इंपल्सिव ट्रैवल, अनप्लानेड डेट्स एंड नाइट्स और देर रात से लेकर सुबह तक चैटिंग... क्रेजी वर्कआउट, मिडनाइट स्नैकिंग, आपकी चिढ़ानेवाली फोन की आदतें... और एक ही मैच और फिल्म को बार-बार देखने की आपकी आदत... हमारे खूबसूरत, एडोरेबल बच्चों के माध्यम से और इस एडवेंचरस लाइफ के बीच... मैं ये सारी चीजें आपके और बस आपके साथ बार-बार करना चाहती हूं! हमारे छः साल ... हैप्पी एनिवर्सरी माय लव."
वहीं अंगद बेदी ने भी नेहा के साथ शादी की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं और यूनीक स्टाइल में उन्हें एनिवर्सरी विश किया है. अंगद ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी माय लव. अगर भगवान है... तो बस बचा ले मेनू."
नेहा और अंगद की इस पोस्ट पर अब सेलेब्स और फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और कपल पर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही उन्हें एनिवर्सरी विश कर रहे हैं.
नेहा और अंगद ने साल 2018 में शादी की थी. अपनी शादी को लेकर ये कपल काफी सुर्खियों में रहा था. नेहा और अंगद की शादी की खबर अचानक ही सभी को मिली थी, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. नेहा शादी के समय प्रेग्नेंट थीं और इस वजह से उन्हें काफी क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा था. शादी के कुछ महीनों के बाद नेहा धूपिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा है.0इसके बाद साल 2021 में नेहा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम गुरिक सिंह बेदी रखा है. नेहा और अंगद की एक हैप्पी फैमिली है और उनके बीच बॉन्डिंग को फैंस एडमायर करते हैं.