Close

फैट टू फिट हुई रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन बहन गोलू उर्फ अंजलि आनंद, बिना जिम गए घटाया वजन, गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको किया हैरान (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani actor Anjali Anand becomes fat to fit, loses oodles of weight, reveals transformation journey)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani actor Anjali Anand) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की बहन गोलू का किरदार निभानेवाली अंजलि आनंद (Anjali Anand) एक बार फिर न्यूज में हैं. इस फिल्म में अंजलि की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी और इस फिल्म से उन्हें काफी पहचान भी मिली. एक्स्ट्रा बॉडी फैट वाली एक्ट्रेस के रूप में जानी जानेवाली अंजली का इस फिल्म में भी वजन काफी ज्यादा था. लेकिन अब एक्ट्रेस को उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि अब वो फैट टू फिट (Anjali Anand become fat to fit) हो गई हैं.

अंजलि ने अपना काफी ज्यादा वजन घटा लिया है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं. उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Anjali Anand's body transformation) देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया है. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्ट्रेस ने इतनी जल्दी इतना वेट लॉस कैसे किया? अब एक्ट्रेस ने खुद इसका जवाब दिया है.

हाल ही में अंजलि ने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया. इस सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में सवाल पूछा. वह जानना चाहता था कि अंजलि ने इतनी जल्दी इतना वेट लॉस कैसे किया. 

इसके जवाब से अंजलि ने एक बिफोर आफ्टर वाली तस्वीर शेयर की और बताया कि मुझे तो रियलाइज भी नहीं हुआ था कि मैंने इतना वजन कम कर लिया है. लोग मुझसे मिलते तो मुझे पहचान भी नहीं पाते थे, क्योंकि मेरे बाल बहुत लंबे थे और मैंने अपने बाल सच में छोटे कर दिए हैं. कई बार जब मैं मिरर के सामने खड़ी होती हूं तो मुझे लगता है ये कौन है."

अंजलि ने आगे बताया, "मैं सच में बहुत मेहनत कर रही हूं. पिछले 9 महीने से मैं नॉन स्टॉप काम कर रही हूं. लगातार शूटिंग, मूविंग. लेकिन मैं एक दिन भी जिम नहीं गई हूं. मैंने बिना जिम जाए ही वजन कम कर लिया है. मैंने खाना थोड़ा कम कर दिया है और अब मैं इमोशनल ईटिंग भी नहीं करती. क्योंकि अब मैं खुश हूं. अब मैं खुद को बिजी रखने के लिए फूड और नेटफ्लिक्स का सहारा नहीं लेती. मेरी पूरी पर्सनैलिटी चेंज हो गई है. मैं एकदम नई हो गई हूं. फिलहाल मैं अपने हॉट गर्ल एरा में हूं और ये मुझे बहुत पसंद आ रहा है. मैंने गिव अप करना तो सीखा ही नहीं है ना." फैंस अब अंजलि के फिट वर्जन पर प्यार लुटा रहे हैं और वेटलॉस के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि करण जौहर की इस फिल्म से पहले अंजलि कई हिट टेलीविजन शोज में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें कुल्फी कुमार बाजेवाला, ढाई किलो प्रेम, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी आदि शामिल हैं.

Share this article