- किसी नारी के नाम पर रखा गया एकमात्र देश है सेंट लूसिया. इसे सिरैक्यूज़ के सेंट लुसी के नाम पर फ्रांसीसियों ने रखा था.
- यदि कोई पुरुष ज़िंदगीभर शेविंग न करे, तो उसकी दाढ़ी तीस फुट तक लंबी हो जाएगी, क्योंकि उनके दाढ़ी के बाल बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं.
- एक जापानी कंपनी ने साल 1982 में एक ऐसा स्कूल बनाया, जहां पर आपको मज़ाकिया बनना सिखाया जाता है. हर साल क़रीब एक हज़ार स्टूडेंट इससे जुड़ते हैं.
- जंगल में रहनेवाले चूहे तक़रीबन छह महीने तक ही जीवित रह पाते हैं.
- ग्रेगोरियन कैलेंडर से इथियोपियाई कैलेंडर साढ़े सात साल पीछे है, क्योंकि इसमें 13 महीने होते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ये 5 अजब-ग़ज़ब बातें? ये 5 बातें आपकी ज़िंदगी से जुड़ी हैं (5 Unusual Facts That Surprise You)
- जब हम आंखों को रगड़ते हैं, तब रंगीन प्रकाश की जो चमक दिखाई देती है, उसे फॉस्फीन कहते हैं.
- औसतन मनुष्य के सिर पर दस लाख बाल होते हैं, जो हर साल क़रीब छह इंच तक बढ़ते जाते हैं.
- जो लोग फिटनेस से संबंधित पोस्ट हर रोज़ सोशल मीडिया पर, ख़ासकर फेसबुक पर करते हैं, उन्हें साइकॉलोजिकल प्रॉब्लम्स होने के चांसेस अधिक होते हैं.
- इंसान के शरीर में आर्बिकुलरिस ऑक्यूलाई नामक सबसे तेज़ मांसपेशियां होती हैं, जो पलकें झपकाने का काम एक सेकंड से भी कम समय में करती हैं. आमतौर पर मनुष्य दिनभर में बीस हज़ार बार पलकें झपकाते हैं.
- बारामुंडी एक ऐसी अनोखी मछली है, जो पैदा होते समय तो नर होती है, पर दो-तीन साल बाद अपने आप मादा हो जाती है.
यह भी पढ़ें: 15 रोचक तथ्य (15 Interesting Facts)
- विश्वभर में काले रंग के हंस केवल ऑस्ट्रेलिया में ही पाए जाते हैं.
- 1837 मेन होरेस मान नामक व्यक्ति ने ही स्कूलों में होनेवाली गर्मियों की छुट्टियों का अविष्कार किया था.
- फिलीपींस में ग्रेजुएशन की डिग्री दस पेड़ लगाने पर ही
मिलती है. - बिल्ली इंसानों की तरह मीठी चीज़ों का स्वाद नहीं ले सकती. दरअसल, बिल्लियों में मिठास के लिए होनेवाले रिसेप्टर की कमी होती है.
- रेषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: सुनने में अजीबो-ग़रीब पर सच हैं ये बातें (Interesting & Weird Facts That You Should Know)
Photo Courtesy: Freepik
Link Copied