Close

स्विमिंग करती नज़र आई बिपाशा बसु की डेढ़ साल की बेटी… क्यूट-सी बिकिनी में नन्ही देवी लगी बेहद प्यारी… बेटी संग मॉरिशस में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा… (Bipasha Basu’s Daughter Enjoys Pool Time With Mom And Dad, Actress Shares Cute Video)

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी बेटी देवी के साथ मॉरिशस में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. बिपाशा भले ही फ़िल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफ़ी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर बेटी देवी के क्यूट वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं.

बिपाशा ने डेढ़ साल की बेटी देवी का जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है वो बहुत ही क्यूट है. इसमें देवी स्विमिंग करती नज़र आ रही हैं. देवी अपने मां-पापा संग पूल में दिख रही हैं. बिपाशा ने देवी को होल्ड कर रखा है और देवी पानी में हाथ-पैर चलाती दिख रही हैं.

बिपाशा ने देवी की स्विमिंग का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. इसके अलावा बिपाशा ने बिकिनी में भी देवी का एक वीडियो शेयर किया है. देवी ने क्यूट सी कलरफुल बिकिनी पहनी है. पिंक और यलो बिकिनी के साथ देवी ने पिंक कलर की क्यूट हैट भी लगा रखी है. उनकी बिकिनी और हैट पर फ्लावर बने हुए हैं. देवी के आसपास उनके टॉयज़ हैं और वो मज़े से खेल रही हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6hBH_WNvBN/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वीडियो के एंड में देवी उठकर विंडो के पास जाती हैं. बिपाशा ने कैप्शन में समर लिखा है और ढेर सारी हार्ट के ईमोजी पोस्ट किए हैं. फैन्स को भी ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. वो हार्ट ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और इस वीडियो को क्यूटेस्ट बता रहे हैं.

बिपाशा और करण ने साल 2016 में शादी की थी और शादी के छह साल बाद साल 2022 में उन्होंने बेटी को वेलकम किया.

Share this article