जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी (Late Shridevi) के बेहद क्लोज़ थीं और अक्सर उन्हें याद करती रहती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस के लिए मां की अनसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब जान्हवी ने श्रीदेवी के फैंस को एक और तोहफा दिया है. श्रीदेवी ने जो चेन्नै में पहली हवेली खरीदी थी, जान्हवी ने उसे होम स्टे के लिए किराए पर देने का फैसला किया है. अब वो रेंट पर उपलब्ध (Shridevi's Chennai house on rent) है यानी अब आप जब भी चेन्नई घूमने जाएं, तो आप श्रीदेवी के इस आलीशान घर में रहने का लुत्फ उठा सकते हैं.
दरअसल जान्हवी का ये घर अब एयरबीएनबी (Airbnb) पर उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि एयरबीएनबी ने अपनी 11 आइकॉनिक प्रॉपर्टी की लिस्ट में जान्हवी की दिवंगत मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी द्वारा खरीदी गई इस हवेली को भी शामिल किया है. यानी इस हवेली के लिए किराया भरकर आप भी श्रीदेवी के इस घर में जब तक चाहें (Now you can rent Sridevi’s first house in Chennai) तब तक रह सकते हैं.
इस आलीशान बंगले में किराए पर रहने वाले गेस्ट्स को एक बेडरूम और बाथरूम की सुविधा मिलेगी. इसकी बुकिंग 12 मई से शुरू होगी. वन नाइट स्टे के दौरान यहां रहने वालों को जान्हवी कपूर से बातचीत का भी मौका मिला जो उनके ब्यूटी हैक्स और साउथ इंडियन फूड जैसे मुद्दों पर बेस्ड होगी.
जाह्नवी न एयरबीएनबी से बातचीत में खुलासा किया कि अपने चेन्नई वाले घर में उन्होंने अपना बचपन गुजारा है. जाह्नवी ने कहा, "मेरी बचपन की सबसे यादगार यादें इस घर से जुड़ी हैं. मैं गर्मियों की छुट्टियों में अपनी फैमिली के साथ चेन्नई में स्पेंड करती थी. यह घर हमेशा एक रिलैक्सेशन की तरह महसूस होता है, और मैं उसी फीलिंग को अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहती हूं. यही वजह है कि पहली बार मैं कपूर फैमिली का पूरा एक्सपीरियंस लेने के लिए कुछ मेहमानों के लिए अपने घर के दरवाजे खोल रही हूं."
बता दें कि बेहद आलीशान, खूबसूरत और क्लासिक इंटीरियर वाली ये हवेली श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी के बाद खरीदा था. लेकिन लीकेज और मेंटेनेंस संबंधी प्रॉब्लम्स की वजह से इसे बंद करना पड़ा. लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इसे रेनोवेट कराया. बात करें इस हवेली की तो ये किसी लग्जीरियस होटल जैसा लगता है. मॉर्डन और क्लासिक मिक्स्चर के साथ इसके इंटीरियर को काफी खूबसूरती से सजाया गया है. हवेली के अंदर दुनिया भर की कलाकृतियां और तस्वीरें हैं.