अनुपमा फेम रुपाली गांगुली का 5 अप्रैल को बर्थडे था. लेकिन काम को व्यस्तता को वजह से रुपाली अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं कर पाईं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 47वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के 47वें बर्थडे सेलिब्रेशन में टीवी इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स शामिल हुए. जिनमें सतीश शाह, अर्जुन बिजलानी, शाहीर शेख सहित कई स्टार्स शामिल हुए.
बीती रात अपने करीबी दोस्तों के लिए होस्ट की बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस ने अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ मिलकर केक कटिंग किया.
साराभाई वर्सेज साराभाई में इंद्रवर्धन सारा भाई का किरदार निभाने वाले सतीश शाह अपनी वाइफ के साथ पार्टी में पहुंचे थे.
खिचड़ी एक्टर और प्रोडयूसर जेडी मजीठिया के साथ सारा भाई वर्सेज सारा भाई के प्रोड्यूसर आतिश कपाड़िया भी इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए.
रुपाली के अनुपमा को स्टार सुधांशु पांडे डेनिम के साथ ब्लेजर पहने हुए हैंडसम लग रहे थे.
पार्टी में पहुंचे शाहीर शेख कैजुअल लुक में डैपर लग रहे थे.
रुपाली की बर्थडे पार्टी में आमिर अली मीडिया को पोज देते हुए नज़र आए.
पार्टी में अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा स्वामी और बर्थडे गर्ल के साथ पोज दिया.
पार्टी से निकलने से पहले अनेरी वजनी ने भी रुपाली के साथ फोटो क्लिक कराई.
इस बर्थडे पार्टी में रणवीर अल्लाहबाडिया (बीयर बाइसेप्स) भी शामिल हुए.
डेलनाज ईरानी भी अपने पार्टनर के साथ रुपाली की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं.