Close

विंटर स्पेशल डिनर आइडिया: मसाले वाले आलू-मेथी (Winter Special Dinner Idea: Masale Wale Aloo-Methi)

सर्दियों में मेथी की सब्ज़ी खाने में जितनी टेस्टी होती है, सेहत के लिए भी उतनी ही फ़ायदेमंद भी होती है, तो चलिए आज मसाले वाले आलू-मेथी-

सामग्री:

  • 1 गड्डी मेथी (बारीक कटी हुई)
  • 3 आलू (टुकड़ों में कटे हुए)
  • 2 साबुत लाल मिर्च
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (बारीक़ कटे हुए)
  • 1-1 टीस्पून जीरा और लाल मिर्च पाउडर
  • आधा-आधा टीस्पून हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • 2 टीस्पून कटे हुए लहसुन-अदरक
  • 1 टेबलस्पून घी

विधि:

  • पैन में तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
  • साबुत लाल मिर्च, प्याज़, लहसुन और अदरक डालकर भून लें.
  • आलू, सारे मसाले और नमक डालकर भून लें.
  • आधा कप पानी डालकर आलू को नरम होने तक पकाएं.
  • मेथी डालकर मिनट तक पकाएं. घी डालकर आंच बंद कर दें.
  • गरम-गरम रोटी या परांठे के साथ सर्व करें.

Share this article