पापुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने रोशन सिंह उर्फ गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं. उनकी फैमिली और फ्रेंड्स उनके लिए बहुत परेशान है. इस मामले में एक ताजा अपडेट सामने आया है.
22 अप्रैल से लापता हुए गुरुचरण सिंह के बारे में उनके पिता ने पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. लेकिन इतने दिन बीत जाने पर भी अभी तक गुरुचरण सिंह के बारे में कुछ पता नहीं चला है.
पुलिस गुरुचरण सिंह की तलाश में जुटी हुई है. इस दौरान मामले की जांच में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला है कि गुरुचरण सिंह बहुत जल्द ही शादी करने वाले थे और पैसों की तंगी से जूझ रहे थे.
जांच के अनुसार गुरुचरण सोढ़ी को दिल्ली की सड़कों पर बैग के साथ घूमते हुए देखा गया था. लापता होने से पहले सोढी दिल्ली में एटीएम से 7000 रुपए निकाले. उनके फोन की आखिरी लोकेशन दिल्ली की थी. वो 24 अप्रैल तक दिल्ली में थे. उसके बाद से उनका फोन स्विचऑफ है. उन्होंने अंतिम बार पालम में उनके घर के पास ट्रेस किया गया.
सोढ़ी की दोस्त मिस सोनी ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि गुरुचरण सिंह की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. उनके कुछ टेस्ट हुए थे. वे बीते कुछ दिनों से सही ढंग से खाना भी नहीं खा रहे थे.