Close

गोविंदा की भांजी आरती सिंह का ससुराल पहुंचते ही हुआ ग्रैंड वेलकम, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, दिखाई ससुराल की पहली झलक (Arti Singh Gets Grand Welcome In Sasural, Arti Shares First Pics From Sasural, Gets Emotional)

एक्टर, होस्ट और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन और गोविंदा (Govinda)  की भांजी आरती सिंह (Arti Singh) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. आरती ने 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान (Deepak Chauhan) से शादी रचाई और फिलहाल उनकी हल्दी, मेहंदी, संगीत से लेकर शादी तक के वीडियो और फोटोज़ (Arti Singh's wedding pics and videos) सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनकी विदाई के भी कई वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

आरती सिंह शादी के बाद ससुराल पहुंच चुकी हैं, जहां उनका बेहद ही ग्रैंड वेलकम (Arti Singh shares first pic from sasural) किया गया. आरती ने अब ससुराल से अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. साथ ही पहली बार ससुराल की झलक भी दिखाई है. 

आरती सिंह शादी के बाद बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर लगातार शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. अब आरती  ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है और ससुराल में उनका किस तरह वेलकम हुआ, इसकी झलक दिखाई है.

ससुराल में आरती का ग्रैंड वेलकम करने में उनके पति दीपक चौहान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया था. घर की बालकनी को पीले सफेद फूलों और बल्ब की लड़ियों से सजाया गया था, जिसकी झलक आरती सिंह ने इस वीडियो में दिखाई है. 

इसके अलावा एक्ट्रेस ने ससुराल के घर की झलक भी दिखाई है. इसके अलावा एक तस्वीर में नई नवेली दुल्हन आरती सिंह भी दिखाई दे रही हैं.  मांग में सिंदूर, माथे पर लाल टीका और हाथ में चूड़ा पहने आरती इस तस्वीर में नाइट सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके चेहरे पर ब्राइडल ग्लो आराम से देखा जा सकता है. ये वीडियो शेयर करते हुए आरती ने कैप्शन में रब का शुक्रिया भी अदा किया.

बता दें कि आरती ने अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग 25 अप्रैल को फेरे लिए. उनकी शादी का पूरा जिम्मा उनके भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने लिया था और दोनों ने उनकी शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं रखी थी. शादी के सारे फंक्शन रॉयल लग रहे थे, जिसमें टीवी वर्ल्ड के तमाम लोगों ने शिरकत की. इतना ही नहीं दोनों के मामा गोविंदा भी पुराने झगड़े भुलाकर शादी में पहुंचे थे. 

Share this article