जरूरतमंद लोगों के मसीहा बन चुके एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर इस बात की गुहार लगाई है कि उनका व्हाट्स ऐप अकाउंट बंद हो चुका है. इतना ही नहीं अकाउंट बंद हुए 36 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अभी उनकी प्रॉब्लम का हल नहीं हुए है.
कोरोना काल से आज तक गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने वाले एक्टर सोनू सूद को आज खुद मदद की जरूरत है. जी हां, सोनू ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
असल में सोनू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है. नाराजगी जताते हुए एक्टर ने लिखा है कि उनका वॉट्सऐप अकाउंट पिछले 36 घंटों से बंद है, जिसकी वजह से कितने जरूरतमंद लोग उन्हें व्हाट्स ऐप मैसेज नही कर पा रहे होंगे.
सोनू सूद ने बीते कल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट अपने वॉट्सऐप अकाउंट की एक तस्वीर शेयर की और इस फोटो के साथ में लिखा है कि मेरा नंबर ब्लॉक हो गया है.
मुझे पहले भी इस तरह की प्रॉब्लम को फेस करना पड़ा है. और अब मुझे लगता है कि आप लोगों को अपनी सर्विस को अपडेट करने का वक्त आ गया है.
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है - मेरा व्हाट्स ऐप अकाउंट अभी भी काम नहीं कर रहा है। दोस्तों, जागने का समय आ गया है. 36 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया है. जितनी जल्दी हो सके मुझे मेरे अकाउंट पर मैसेज करें. सैकड़ों जरूरतमंद लोग सहायता के लिए मुझ तक पहुंचने का प्रयास कर रहे होंगे.