बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने डीप फेक विडियो के खिलाफ पुलिस की सायबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. रणवीर सिंह के स्पोक्सपर्सन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ये बयान दिया है.
इंटरनेट पर एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये डीप फेक विडियो है.जिसमें रणवीर सिंह राजनीतिक पार्टी को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं. और अब एक्टर ने वायरल हुए इस डीप फेक विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
अभी तक मिली ताजा खबर के अनुसार एआई से जेनरेट किए गए इस वीडियो के खिलाफ एक्टर ने साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वायरल हुए इस डीप फेक विडियो में रणवीर किसी राजनीतिक पार्टी के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस वीडियो में ऑडियो के साथ कुछ छेड़खानी की गई है.
एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने स्टेटमेंट भी जारी किया है कि उन्होंने डीप फेक विडियो को प्रमोट करने वाले हैंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि डीप फेक विडियो बनाने वाले से बचें. साथ में एक्टर ने डेंजर का निशान भी बनाया है.
एक्टर का ये वीडियो तब का है जब वे हाल ही में वाराणसी गए थे. वाराणसी रणवीर सिंह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो का हिस्सा बनने के लिए गए थे.