पिछले काफ़ी वक्त से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं और इस बीच ऐश ने बच्चन परिवार का घर भी छोड़ दिया था और वो बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के साथ रहने चली गईं, तब उनके तलाक़ की खबरों ने और सुर्ख़ियां बटोरीं.
हालांकि इस बीच कपल को कई फ़ैमिली फंक्शंस में एक साथ देखा गया लेकिन फिर भी उनके अलगाव की खबरें जारी रहीं, लेकिन अब कपल ने अपनी शादी की 17वीं सालगिरह पर ऐसी प्यारी फ़ैमिली फोटो शेयर की कि लोगों को यक़ीन हो चला कि दोनों के बीच सब ठीक है.
20 अप्रैल 2024 को ऐश और अभिषेक की वेडिंग एनीवर्सरी थी और पूरा दिन बीतने के बाद भी दोनों ने न कोई फ़ोटो डाली और न ही कोई और पोस्ट शेयर की, लेकिन रात को कपल ने बेटी आराध्या के साथ इतनी हैप्पी और प्यारी फ़ोटो शेयर की कि सभी खुश हो गए.
इस पिक्चर में तीनों स्माइल कर रहे हैं और काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने हार्ट ईमोजी भी पोस्ट किया है. फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि शुक्र है सब ठीक है, अब तो सब यक़ीन कर लो कि ये एक साथ हैं. कुछ फैन्स अपील कर रहे हैं कि प्लीज़ अब तलाक़ की अफ़वाहें बंद होनी चाहिए. फ़ैन्स कपल से ये भी कह रहे हैं कि आप दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं, कृपया अलग मत होना कभी.
कुछ फैन्स ऐश्वर्या की ब्यूटी की तारीफ़ करते हुए कह रहे हैं कि आप दुनिया की सबसे खूबसूरत लेडी हो. वहीं कई फैन्स आराध्या की तारीफ़ कर रहे हैं कि आपकी बेटी हीरा है. आराध्या की क्यूटनेस सबका दिल जीत रही है.