Close

देबिना बनर्जी ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, फैमिली संग की खूब मस्ती, दोनों बेटियों की क्यूटनेस ने एक बार जीता नेटीजंस का दिल (Debina Bonnerjee shares adorable Pics of Birthday celebration, Her special moments woth Daughters and Hubby making everyone go Aww!)

टीवी की ‘सीता’ देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. आज यानी  18 अप्रैल देबिना 39 साल (Debina Bonnerjee's birthday) की हो गईं. एक्ट्रेस ने बीती रात पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary), अपनी दोनों प्रिंसेस और फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट (Debina Bonnerjee's birthday celebration) किया, जिसकी कई तस्वीरें देबिना ने सोशल मीडिया पर की हैं.

बर्थडे की प्री इवनिंग को देबिना ने खास अंदाज में खास बना दिया. इस मौके पर को अपनी पूरी फैमिली, पति, दोनों बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) व दिविशा (Divisha Chaudhary), मम्मी पापा और सास ससुर के साथ आउटिंग पर निकलीं और जमकर मस्ती की.

इस मौके पर देबिना ऑरेंज मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं गुरमीत ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे थे. लेकिन सारी लाइमलाइट एक बार फिर उनकी दोनों लिटिल प्रिंसेस चुरा ले गईं, जो लाइट कलर के ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

देबिना ने केक कटिंग से लेकर डिनर तक अपनी पार्टी को जमकर एंजॉय किया और हर मोमेंट की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं.

इस मौके पर उन्होंने गुरमीत और बेटियों संग खूब सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.

फैंस को खासकर बेटियों संग आइसक्रीम खाते हुए उनकी तस्वीर बेहद क्यूट लग रही है. 

इस मौके पर उनकी बड़ी बेटी लियाना ने उनके लिए क्यूट सी सिंगर भी बनीं, वहीं छोटी दिविशा ने ड्रम बजाया. देबिना ने इस क्यूट मोमेंट को भी कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

देबिना और गुरमीत चौधरी के लिए ये डबल सेलिब्रेशन का मौका था, क्योंकि 18 अप्रैल को ही गुरमीत के मम्मी पापा की वेडिंग एनिवर्सरी भी होती है. इसलिए उनकी पूरी फैमिली ने मिलकर डबल सेलिब्रेशन किया.

अब देबिना की इन बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. 

Share this article