मैं हुआ रिटायर
सारे मोहल्ले में ख़बर हो गई
सब तो थे ख़ुश पर
पत्नी जी ख़फ़ा हो गईं
मैंने पूछा प्यार से क्या हुआ
क्यों ख़फ़ा हो गईं?
बोली मुझको घूर कर
मेरी तो फजीहत हो गई
आप हुए रिटायर
यानी उम्र आपकी साठ हो गई
इस कारण पड़ोसनों को
मेरी भी उम्र ज्ञात हो गई
कल तक जो दीदी कहती थीं
आंटी आज पुकार रहीं
जिनको हम दीदी कहते थे
वे तीखे नयनों से निहार रहीं
मेरे काले बालों में वे
हेयर डाई तलाश रहीं
घूमने जाने के नाम पर वे
सारे तीरथ बखान रहीं
अगर हो रहे थे रिटायर
तो पहले से धंधा तलाशते
रोज़ की तरह निकल जाते
और मेरी इज्ज़त संभालते…
- पीड़ित पति
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
Link Copied